9 अप्रैल से शुरु हो रही है नवरात्रि, मां के आगमन की कर लें पूरी तैयारी
नई दिल्ली- साल में दो बार नवरात्रि आती है चैत्र और शरदीय नवरात्रि. नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना की जाती है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रुपों की उपासना की जाती है. चैत्र नवरात्रि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि है. नवरात्रि का पर्व देशभर में बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इन दिनों मां दुर्गा अपने भक्तों के सभी कष्ट हर लेती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है.
अमृत योग का बन रहा संयोग
पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि जो कि इस बार 8 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट पर लगेगी और अगले दिन यानी 9 अप्रैल को रात के समय 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. ऐसे में चैत्र नवरात्रि का पहला व्रत 9 अप्रैल को रखा जाएगा.
पूजा से पहले देख लें शुभ मुहुर्त
9 अप्रैल को घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 3 मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इस बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में इस योग के दौरान की गई पूजा व्यक्ति को सुख और समृद्धि दिलाएगा. नवरात्रि 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक चलेगी. 17 अप्रैल को रामनवमी है.