असम की तेजपुर से भाजपा के पूर्व सांसद रामप्रसाद सरमा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सरमा के साथ वरिष्ठ पत्रकार समेत कई अन्य रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। सरमा गोरखा समुदाय से आते हैं। उन्होंने तेजपुर सीट से भाजपा के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था।
उन्होंने 2019 में टिकट कटने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सरमा ने दावा किया कि कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 80 सीटें जीतेगी। राज्य में विधानसभा की 126 सीटें हैं। असम कांग्रेस मुख्यालय में यहां रविवार को सरमा ने कहा, “ मेरा कोई धर्म नहीं है।
अगर खाना अच्छा है तो मैं कहीं भी खा सकता हूं। मैं नेपाली घर में मटन खाता हूं, असमी के घर में मछली, चार इलाके में मुस्लिम के घर पर दही खाता हूं और आदिवासी लोगों के घरों में शराब पीता हूं।”