ट्वीटर पर अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

0

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अपने एक ट्वीट को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को हुए वोटिंग के दिन ट्वीट पर कहा था- ‘सभी एग्जिट पोल फेल होंगे। मेरा यह ट्वीट संभाल कर रखिएगा।’ लेकिन अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं  दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार एक बार पिर सत्ता में आ गई है, तो ट्विटर पर लोग मनोज तिवारी को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि अब उनके अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में दोपहर तक की तस्वीर के हिसाब से यह साफ हो गया है कि दिल्ली में तीसरी बार भी अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है। जब आठ फरवरी को दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी और उसी शाम तमाम समाचार चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाने शुरू किए थे जिनमें आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिखाया जा रहा था। इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा था- ‘ये सभी एग्जिट पोल होंगे फेल, मेरी ये ट्वीट संभाल कर रखिएगा। भाजपा दिल्ली में 48 सीटें लेकर सरकार बनाएगी, कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढें’। अब जब आप की सरकार बन चुकी है तो लोग मनोज तिवारी को काफी ट्रोल कर रहे है।