17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य Kashmir जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ने लगाया फ्री मेडिकल कैम्प

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ने लगाया फ्री मेडिकल कैम्प

5

आतंकवाद से ही नहीं, अपने भारतवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के संकल्प को भी पूरा करने के लिए हमारे सैनिक भाई जी-जान लगा रहे हैं।

इसी संकल्प पथ पर आगे बढ़ते हुए हमारी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में Ex-Servicemen rally और Medical Camp का आयोजन किया। इस मेडिकल कैंप में राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में रहने वाले लोगों को फ्री मेडिकल सुविधाएं दी गई। राजौरी का ये क्षेत्र देश के कई ग्रामीणों इलाकों से भी पिछड़ा हुआ है जहां ना कोई अस्पताल है और ना व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे चीजों के बारे में लोग जागरूक हैं।

क्षेत्रीय लोगों के लिए लगाए गए इस कैम्प में ग्रामीणों और जरूरतमंद लोगों को फ्री मेडिकल टेस्ट जैसी सुविधाएं और दवाईयां दी गई। मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ जवानों ने लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में भी बताया। साथ ही जरूरतमंद लोगों को फ्री दवाईयों के साथ Wheel Chair जैसी चीजें भी दी ताकि उन्हें इन चीजों के लिए कई किलोमिटर तक ना चलना पड़े।