अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का पहला कश्मीर दौरा,सुरक्षा व्यवस्था ख़ास,

3
श्रीनगर: गृह मंत्री अमित शाह आज (शनिवार) से 3 दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अमित शाह का ये पहला कश्मीर दौरा  होगा. आज अमित शाह सबसे पहले दोपहर 12:30 बजे सुरक्षा की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री आज श्रीनगर से शारजाह विमान सेवा की शुरुआत भी करेंगे.अमित शाह सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों के साथ अहम बैठक करेंगे. अमित शाह के दौरे को देखते हुए कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है Iअमित शाह दोपहर करीब 12 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे. इसके साथ ही उनका 3 दिनों का अहम दौरा शुरू हो जाएगा I
जम्मू-कश्मीर और यहां के लोगों के लिए कई मायनो में आज गृह मंत्री का दौरा खास है. पहला तो ये कि कश्मीर घाटी में लगातार लोगों की टारगेट किलिंग हुई है. दूसरा ये कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से गृह मंत्री का ये पहला दौरा है. अमित शाह के दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर में खासी तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त कर दिया गया है I
पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.मानो सुरक्षाबलों की इजाजत के बिना एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता, श्रीनगर के 15 संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से हवाई निगरानी की जा रही है. इन इलाकों में अल्पसंख्यक आबादी ज्यादा है. यूं तो जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसिंयों को हमेशा चौकन्ना रहना होता है. लेकिन ये तैयारी बेहद खास है I
अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को देखते हुए कश्मीर के कुछ इलाकों में इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है.
वही उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा गृह मंत्री शाह को जम्मू-कश्मीर के हालात की जानकारी देंगे. अमित शाह सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. अमित शाह से आज जो लोग मिलेंगे उनमें आईबी (IB) के अधिकारियों के अलावा सीआरपीएफ (CRPF और NIA) के डीजी भी शामिल हैं I पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग के जरिए कई बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी गई. तमाम चुनौतियों के बावजूद गृह मंत्री शाह ने और मजबूती से अपने दौरे को लेकर सक्रियता दिखाई है. संदेश साफ है देश के गृह मंत्री कश्मीर में ग्राउंड जीरो पर जाकर बता देना चाहते हैं कि देश विरोधी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा I