17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Politics युद्ध के बहाने किसका बचाव कर रहा है पाकिस्तान?

युद्ध के बहाने किसका बचाव कर रहा है पाकिस्तान?

4

जिस पाकिस्तान को अमेरिका, चीन फ्रांस समेत OIC के तमाम देशों ने युद्ध से दूर रहने की सलाह दी है अगर वो पाकिस्तान भारत पर गोलीबारी और बमबारी कर रहा है तो उसकी वजह क्या है? कहीं ये सारी गोलाबारी किसी के बचाव के लिए तो नहीं ?

कश्मीर घाटी में जनता के रहनुमां बने हुर्रियत के नेताओं के घर से दस्तावेज समेत कई संग्दिध चीजें मिली हैं। ये दस्तावेज जाहिर करते हैं कि कश्मीर में पाकिस्तान का राज कैसे चलता आ रहा है। अब अगर ये पकड़े जाते हैं औऱ इनपर कार्रवाई हो जाती है तो आप समझ सकते हैं कि कश्मीर में आतंक का जिम्मेदार पाकिस्तान है, ये साबित करते भारत को देर नहीं लगेगी। लिहाजा पाकिस्तान सरकार और आईएसआई मिलकर सेना के जरिए पूरी दुनिया का ध्यान बंटवाना चाहती हैं।

पाकिस्तान समर्थक इन नेताओं ने सोशल मीडिया साइट्स पर भी साफ लिख दिया है कि अब Engagement के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।

जाहिर है कि पाकिस्तान एक-दो दिन तक युद्ध जैसे हालात दिखाकर इन आतंकियों के बहाने घाटी में भारी उपद्रव मचाना चाहता है।