आखिर क्यों बॉलीवुड से दुर है ये अभिनेत्री?

0

फिल्म ‘विवाह’ में अपनी सादगी से दर्शकों के बीच सीधी-सादी लड़की की छवि बनाने वाली अमृता राव 7 जून को अपना बर्थडे मना रही हैं। लंबे समय तक अमृता लाइम लाइट से दूर रहीं। करीब 6 साल बाद अमृता फिल्म ‘ठाकरे’ में नजर आई थीं। अमृता फिल्मों से ज्यादा अपनी मैरिड लाइफ को एंज्वॉय कर रही हैं। फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है।

अमृता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। अमृता ने साल 2002 में फिल्म ‘अब के बरस’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमृता के साथ आर्य बब्बर नजर आए थे। फिल्म में अमृता की एक्टिंग को सराहा गया था। फिल्म ‘इश्क विश्क’ से अमृता चर्चा में आई थीं। फिल्म में अमृता ने कॉलेज गर्ल का रोल प्ले किया था।