12 साल की बच्ची से अश्लीलता के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार, विरोध में व्यापारियों ने की दुकानें बंद

3

मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित गुरुनानक नगर में रविवार सुबह उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई जब एक 12 वर्षीय बच्ची से अश्लीलता और छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय बाजारों से सामन खरीदना बंद कर दिया और दुकानों का बहिष्कार कर दिया। इसके विरद में 50 से अधिक व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं।

बताया जा रहा है कि एक किशोरी अपने घर के पास साइकिल चला रही थी। उसी दौरान पास में स्थित चाय की दुकान चलाने वाला युवक उसे जबरन दुकान के अंदर ले गया और शटर बंद कर अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने शटर तोड़ा और बच्ची को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की पिटाई की और पुलिस को सूचना दी गई। टीपीनगर थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

व्यापारियों ने जताया विरोध

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रविवार को सभी व्यापारियों का बहिष्कार करने का ऐलान किया और कहा कि वे अब स्थानीय दुकानों से कोई खरीदारी नहीं करेंगे। इसके जवाब में क्षेत्र के करीब 50 से अधिक व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोधस्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दीं। इस दौरान तनाव का माहौल बन गया और दोनों पक्षों के बीच तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति को संभालने के लिए संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता मौके पर पहुंचे।

अध्यक्ष ने दिलाया दोनों पक्षों को भरोसा

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने लोगों से संवाद करते हुए कहा, “जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तो कानून अब अपना काम करेगा। एक व्यक्ति की गलती की सज़ा पूरे व्यापार समुदाय को देना उचित नहीं है।” उनकी समझाइश के बाद स्थानीय लोग शांत हुए और व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें दोबारा खोल दीं।

यह घटना ना सिर्फ कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है, बल्कि समाज की सामूहिक संवेदनशीलता और जवाबदेही की भी एक मिसाल है। पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि व्यापारी और स्थानीय लोगों ने संयम और समझदारी का परिचय देते हुए स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोका।