: गुरुवार को भारत और अमेरिका के बीच पहली ऐतिहासिक 2+2 वार्ता दिल्ली में हुई। इस दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच 2+2 वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान Communications Compatibility and Security Agreement (COMCASA) समझौते पर साइन किए गए हैं। इस समझौते के तहत भारत को अमेरिका नई तकनीक के साथ काम करने का फायदा देगा। इसके अलावा दोनों देश अब नई हॉटलाइन से जुड़ेंगे। ये नई हॉटलाइन रक्षामंत्री और विदेश मंत्री लेवल की होगी।
We welcome United States’ recent designation of terrorists as a part of Lashkar-e-Taiba. These listing are based on terrorism that is flourishing in Pakistan, which has equally affected India, US and the world: EAM Sushma Swaraj after ‘2+2’ talks with the United States pic.twitter.com/xQbUrxBXE2
— ANI (@ANI) September 6, 2018
भारतीय-अमेरिकी रक्षा मंत्रियों व विदेश मंत्रियों के बीच 2+2 वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि “हम न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में भारत के प्रवेश के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हो गए हैं…” विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमने H-1B visa के मुद्दे पर भी चर्चा की। यह वीजा आईटी प्रोफेशनल्स पर प्रभाव डालता है। हमने अमेरिका से अपील की है कि हमारे संबंधों को प्रमुखता में रखें।
The Ministers called on Pakistan to ensure that the territory under its control is not used to launch terrorist attacks on other countries. They called on Pakistan to bring to justice expeditiously the perpetrators of Mumbai, Pathankot, Uri, and other attacks:India-USA statement pic.twitter.com/jrOiVBaGGK
— ANI (@ANI) September 6, 2018