17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Editorial प्रशांत किशोर के कांग्रेस में ना शामिल होने के बावजूद भी उनसे...

प्रशांत किशोर के कांग्रेस में ना शामिल होने के बावजूद भी उनसे पार्टी ने कहा…अभी भी आप हो सकते हैं शामिल

12

एजेंसी:-कांग्रेस ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के पार्टी में शामिल होने से इनकार करने के बाद में बुधवार को कहा कि सुझाव के लिए भी उसके खिड़की और दरवाजे अभी भी खुले हैं। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने के पार्टी के नेतृत्व के प्रस्ताव को मंगलवार के दिन ही ठुकरा दिया था और कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में घर कर गई ढांचागत समस्याओं को भी दूर करने के लिए उनसे ज्यादा जरूरी यह है कि कांग्रेस में नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति हो सके।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह कहा है कि किशोर ने कांग्रेस के ‘यज्ञ’ में शामिल होने से क्यों ही मना किया, था इसके कारण वह यो खुद ही बता सकते हैं। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किशोर को कांग्रेस के ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह -2024’ का भी हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने की पेशकश को भी दी थी।

खेड़ा ने संवाददाताओं से बातचीत करके किशोर के बारे में ये कहा है कि, ‘एक मौका उन्हें भी क्यों ना दिया गया था कि आप भी इस यज्ञ में शामिल हो जाइए। पता नहीं, क्या कारण है कि वह इसमें शामिल नहीं हुए। उनके क्या कारण रहे होंगे, वह ही बताएंगे।’