रूद्रपुर। एसओजी ने ड्रग्स और स्मैक तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1.30 करोड़ की हेरोइन और स्मैक बरामद की गयी है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए एससएपी वरिंदरजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एसओजी टीम ने सटीक सूचना पर रुद्रपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एलायन्स गेट से आगे फ्लाईओवर काशीपुर रोड पर तड़के चैकिंग के दौरान बाइक संख्या यूके06एएस 6011 पर सवार तीन को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तीनों को कोतवाली ले जाया गया। जहां पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में अपना नाम शुभकर विश्वास निवासी पिपलिया न0-1 थाना गदरपुर, विश्वजीत मजूमदार निवासी शीमलपुर थाना गाईगाटा कलकत्ता पश्चिम बंगाल व खोकन गोलदार निवासी फुलतला थाना हावड़ा कलकत्ता पश्चिम बंगाल बताया। तलाशी लेने पर तीनों के पास से कुल 1.03 किलोग्राम हेरोइन और 31.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
एसएसपी ने बताया पूछताछ में तीनों बताया कि खोकन गोलदार व विश्वजीत मजूमदार बांग्लादेश बार्डर से ड्रग्स की हल्द्वानी, रामपुर, बरेली, उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों पर तस्करी करते हैं। शुभाकर विश्वास उनके लिए स्थानीय स्तर पर ग्राहक ढूंढ़कर स्मैक और हेरोईन की तस्करी करवाता है। बरामदा हेरोईन व स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये है। पूछताछ में पता चला कि यह लोग पूर्व में भी कई स्थानों पर हेरोईन और स्मैक की तस्करी कर चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुत्तों के खिलाफ रूद्रपुर कोतवाली में संबंधित धाराओं मे केस दर्ज किया गया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। इस दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ सिटी अभय सिंह भी मौजूद थे। टीम में सीओ सिटी अभय सिंह के अलावा एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट,एसआई विकास चौधरी,एसआई कमाल हसन,एसआई सुरेंद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र रावत, गणेश पाण्डेय, प्रमोद कुमार,राज कुमार, रविन्द्र सिंह, भूपेंद्र आर्या, राजेंद्र कुमार, विनोद कन्याल, कंचन, नीरज शुक्ला आदि शामिल रहे। दोनों घटनाओं का खुलासा करने के दौरान एसएसपी ने बताया कि टीम को डीआईजी नीलेश आंनद भरणे की ओर से 50 हजार और एसएसपी की ओर से 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की है। साथ ही टीम की पीठ थपथपाई।