आयुष की 1.32 लाख बूस्‍टर डोज बांटी गईं, कोरोना संक्रमण में मिला लाभ

0

कोरोना महामारी में संक्रमण को रोकने, रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि करने में आयुष की बूस्टर डोज बहुत कारगर रही हैं। विभाग की मानें तो कोरोना की पहली लहर में सवा लाख और दूसरी लहर में 7000 डोज का वितरण किया गया।

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डा. संजय ने बताया कि डायरेक्टर जनरल आयुष हरियाणा के कार्यालय से 27 अप्रैल 2020 को एक पत्र जारी हुआ था। इसमें वैश्विक महामारी (कोविड-19) के संक्रमण के खतरे का जिक्र किया गया था। पत्र में तीन आयुर्वेदिक मेडिसिन गुडुची घन वटी, संशमनी वटी और अणु तेल के वितरण का आदेश दिया गया था। उसी दौरान स्टॉक भी आ गया था। जिले के 25 सरकारी आयुष औषधालयों में बूस्टर डोज के पैकेट बनाकर, पहुंचाए गए थे। इसके बाद आयुष का काढ़ा भी स्टॉक में आ गया था।डा. संजय के मुताबिक जनवरी से दिसंबर 2020 तक सवा लाख डोज का वितरण हुआ।

जनवरी से मई 2021 तक 7000 से अधिक डोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर पहुंचाई गई हैं। आयुष विभाग की टीमों मरीजों व उनके स्वजनों को व्यायाम करने, पौष्टक भोजन का सेवन करने व स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया है। बूस्टर डोज वितरण का कार्य, वर्तमान में भी जारी है।