EVM-वीवीपैट ले TMC नेता के घर सोया चुनाव अधिकारी, बवाल मचने पर आयोग ने किया सस्पें

32

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के बीच मंगलवार को उलुबेरिया में टीएमसी के एक नेता के घर से EVM मशीन और वीवीपैट स्लिप मिली हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने चुनाव आयोग के हवाले से बताया है कि सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार ईवीएम और वीवीपैट को लेकर टीएमसी नेता के घर पर गए थे। मामला सामने आने के बाद आयोग की ओर से सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है और ईवीएम मशीनों को मतदान की प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। हावड़ा की उलुबेरिया उत्तर सीट के सेक्टर 17 के सेक्टर ऑफिसर के तौर पर तैनात किए गए तपन सरकार ईवीएम और वीवीपैट लेकर अपने रिश्तेदार के घर चले गए थे, जो टीएमसी के नेता भी हैं।जानकारी के मुताबिक रात में तपन सरकार टीएमसी नेता के घर पर ही सोए थे। आयोग ने तपन सरकार की इस हरकत को दिशानिर्देशों का बड़ा उल्लंघन करार दिया है। मामला सामने आने के बाद आयोग ने तत्काल प्रभाव से तपन सरकार को सस्पेंड कर दिया है और उन्हें इससे भी बड़ी सजा दी जा सकती है। बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को हुए पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के मतदान के बाद भी विवाद छिड़ गया था। दरअसल असम के करीमगंज में एक बीजेपी कैंडिडेट की कार में ईवीएम मिली थी, जिसे मतदान के बाद स्ट्रॉन्गरूम ले जाया जा रहा था। इसका वीडियो सामने आने के बाद आयोग ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े उन 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया था, जो इसके लिए जिम्मेदार थे।उलुबेरिया उत्तर सीट से बीजेपी कैंडिडेट ने टीएमसी की ओर से चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। बीजेपी उम्मीदवार चिरन बेरा ने कहा, ‘टीएमसी के बूथ प्रेसिडेंट गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट मिले हैं। गांव के कुछ लोगों ने टीएमसी नेता के घर के बाहर दो गाड़िया देखीं तो पूछताछ की। जब उन्हें यह पता चला कि टीएमसी नेता के घर सेक्टर ऑफिसर पहुंचे हैं तो उन्होंने मुझे जानकारी दी।’ अब तक इस पूरे मामले पर उत्तर उलुबेरिया सीट से टीएमसी कैंडिडेट निर्मल माजी की ओर से कोई पश्चिम बंगाल में तीसरे राउंड में 31 सीटों पर मतदान चल रहा है। ये सीटें हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की हैं। चुनाव आयोग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर टीएमसी नेता के घर सोने चले गए थे, जो उनके रिश्तेदार लगते हैं। उनके साथ ईवीएम और वीवीपैट भी थे। ईवीएम मिलने के बाद ग्रामीण घर के बाहर जुट गए और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।