Independence Day: विंग कमांडर अभिनंदन को किया जाएगा ‘वीर चक्र’ से सम्मानित

0

नई दिल्ली- भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर और पाकिस्तान के एफ-16 को गिराने वाले अभिनंदन वर्तमान को 73वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बता दें बहादुरी के प्रतिक विंग कमांडर अभिनंदन जल्द ही आपको मिग-21 फाइटर जेट वापस उड़ाते नजर आएंगे।

सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना के बेंगलुरु स्थित मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ ने चिकित्सकीय मूल्यांकन के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के विमान उड़ाने को हरी झंडी दे दी गई है।

तीसरा सर्वोच्य सम्मान है वीर च्रक

सैनिकों को युद्ध के समय असाधारण वीरता दिखाने या बलिदान के लिए वीर च्रक से सम्मानित किया जाता है।

मिन्टी अग्रवाल को भी किया जाएगा सम्मानित

भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को भी इस स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। मिन्टी अग्रवाल ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाक के बीच चले संघर्ष में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस संघर्ष में एक लड़ाकू नियंत्रक के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज की थी।