अजहरुद्दीन के बेल बजाने पर भड़के गौतम गंभीर

3

भारत और विंडीज के बीच ईडन गार्डन्स पर खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में की शुरुआत से पहले एक परंपरा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को लेकर एक ट्वीट किया।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान की एक परंपरा है कि मैच शुरू होने के पहले मैदान में लगी बैल को भारतीय लेजेंड खिलाड़ी से बजवाया जाता है जिसके बाद ही मैच शुरू होता है। सीरीज के पहले मैच में भी ऐसा ही हुआ। वहीं गंभीर ने इस परंपरा को लेकर एक ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर सवाल खड़ा कर दिया।अजहरुद्दीन के बेल बजाने पर भड़के गौतम गंभीरगंभीर ने अपने ट्वीट में एक फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा,’ आज भले भी भारत मैच जीत जाए, लेकिन माफी से साथ कहता हूं कि बीसीसीआई, सीएओ और क्रिकेट बंगाल हार गए। ऐसा लग रहा है कि भ्रष्टता को लेकर नो टोलेरैन्स पॉलिसी संडे की छुट्टी पर चली गई है। मुझे पता है कि इन्हें HCA चुनाव लड़ने की इजाजत मिली थी लेकिन ये हैरानी भरा है। बेल बज रही है, उम्मीद है कि सत्ता ये सुन रही है।Image result for अजहरुद्दीनबता दें कि साल 2000 में अजरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे जिसके बाद उनपर आजीवन का बैन लगा दिया गया। हालांकि काफी समय बाद कोर्ट से उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी लेकिन वो इसके बाद क्रिकेट कभी नहीं खेल पाए थे। अजहरुद्दी ने भारत की तरफ से 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 6215 रन तो वनडे मैचों में उनके नाम 9378 रन हैं।