जवाबी गोलीबारी में घायल हुआ व्यक्ति इसी बीच कुछ अज्ञात लोगो ने मादक पदार्थों से लदे हुए ट्रक को भी आग लगा दी

0

एजेंसी। अधिकारी ने ये कहा,की ‘जवाबी गोलीबारी में आरोपी घायल हो गया है और उसे कोकराझार सिविल हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है। इस बीच में ही कुछ अज्ञात लोगों ने भी मादक पदार्थों से लदे ट्रक को भी आग लगा दी।’ जिसके बाद में गोलीबारी तक हुई।

असम के कोकराझार जिले में शनिवार को ही मादक पदार्थों के एक कथित तस्कर ने एक सब इंस्पेक्टर की भी रिवाल्वर छीनकर गोली को चला दी, जिसके बाद में पुलिस की गोलीबारी में भी वह घायल हो गया। एक अधिकारी ने ये बताया है कि इस व्यक्ति पर राजस्थान से 20 करोड़ रुपए के मूल्य की हेरोइन और अफीम की तस्करी करने का भी आरोप लगाया गया है।

पुलिस ने यह भी दावा किया है कि अज्ञात लोगों ने भी इस मादक पदार्थ ले जा रहे वाहन को आग लगा दी। अधिकारी ने ये बताया है कि मणिपुर से आ रहा ट्रक राजस्थान जाने वाला था और उसे पश्चिम बंगाल-असम अंतरराज्यीय सीमा पर श्रीरामपुर जांच चौकी पर रोका गया तथा वाहन से 3.1 किलोग्राम हेरोइन और 85 किलोग्राम अफीम तक बरामद की गई है।