17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment दुनियाभर में ठप हुआ Youtube, कुछ घंटे की खराबी के बाद चला

दुनियाभर में ठप हुआ Youtube, कुछ घंटे की खराबी के बाद चला

12

बुधवार सुबह से ही यूट्यूब को खोलने के दौरान ही उसके होमपेज पर एरर का संदेश आ रहा था। जिसके कारण यूजर्स वीडियो नहीं देख पा रहे थे और य़दि यूजर उसमें कुछ भी सर्च कर रहा था तो उसके बाद वीडियो स्‍क्रीन काली होकर उसमें भी एरर दिखा रहा था।यूजर्स सोशल मीडिया पर यूट्यूब का स्‍क्रीनशॉट डाल रहे थे। तभी इसका यूट्यूब ने इसका संज्ञान लेते हुए इस खराबी को जल्‍द ठीक करने की बात कही। इसके कुछ देर बाद ही यूट्यूब काम करने लगी।

यूट्यूब ने खराबी को ठीक करने के बाद ट्विटर पर कहा ‘हम वापस आ गए हैं. आप लोगों के धैर्य के लिए धन्‍यवाद. अगर आप लोगों को नियमित कोई परेशानी हो तो हमें जरूर बताएं.’ यूट्यूब ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल पर कहा है कि ‘आप लोगों का यूट्यूब, यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्‍यूजिक को चलाने को लेकर आ रही परेशानी से अवगत कराने का शुक्रिया। हम इस खराबी को ठीक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं और जैसे ही यह खराबी दूर होती है हम आपको सूचना देंगे। हम इस कारण आप लोगों को हो रही परेशानी के लिए शर्मिंदा हैं.’लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि, दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट अचानक से ठप कैसे पड़ गई ? वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा उसके सर्वर में कुछ खराबी होने के कारण हो सकता है।