राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीषण गर्मी और पेयजल संकट को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इंदिरा गांधी नहर परियोजना के छतिग्रस्त हिस्से की जल्द मरम्मत कराने की अपील है। राजस्थान को 21 मई तक इंदिरा गांधी नहर परियोजना से पानी मिलना था लेकिन सरहिंद फीडर (पंजाब) एवं इन्दिरा गांधी फीडर का कॉमन पटडा 1 अप्रेल को बुर्जी 238 पर क्षतिग्रस्त हुआ था।
इस नहर के पानी से राजस्थान के 10 जिलों के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को पानी मिलता था। राजस्थान में मौजूदा समय में भीषण जल संकट की स्थिती बनी हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात करते हुए भगवंत मान ने आश्वासन दिया है की वह समस्या के निपटारे जल्द कोशिश करेंगे। इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 60 दिन की नहरबंदी के बाद 21 मई से पानी शुरू करना था लेकिन इस क्षति के कारण यह शुरू नहीं हो सका है।