17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कानपुर में मतदान के दौरान मतदान पत्र बाहर लाने पर बवाल, हिरासत...

कानपुर में मतदान के दौरान मतदान पत्र बाहर लाने पर बवाल, हिरासत में दो युवक

7

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के बीच आज प्रदेश से गांव की सरकार चुने जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश में चार चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। 18 जिलों में जिला पंचायत सदस्य के 779, क्षेत्र पंचायत के 19,313 व ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के चयन के लिए लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।कानपुर के शिवराजपुर विकासखंड के बैरी मतदान केंद्र पर दो युवकों के प्रत्याशी के कहने पर बैलट पेपर बाहर ले आने की जानकारी मिलते ही दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया। हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लिया है। बैलट पेपर लेकर मामले की जानकारी नोडल अधिकारी को दी गई है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है तथा मुहर लगे मतपत्र को भी अधिकारियों की जिम्मेदारी में लेकर कार्रवाई की जा रही है।कोरोना वायरस संक्रमण के बीच में भी उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन के लिए चार चरण के चुनाव के पहले चरण में बचाव के साथ बड़ी संख्या में मतदाताओं ने केंद्र का रुख किया है। पहले चार घंटे यानी 11 बजे तक गाजियाबाद में सर्वाधिक 24.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। सहारनपुर में 24.69, हरदोई में 24.00, रायबरेली में 23.87, झांसी में 23.36, बरेली में 23.13, संतबीर नगर में 22.31, रामपुर में 22.12, प्रयागराज में 20.11, गोरखपुर में 20.08, महोबा में 20.00, श्रावस्ती में 19.70 तथा अयोध्या में 17.00 प्रतिशत मतदान हुआ।  जौनपुर के सुजानगंज ब्लाक क्षेत्र के धारिकपुर बूथ पर बीडीसी के बैलेट पेपर बदल जाने की वजह से एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। धारिकपुर बूथ पर बीडीसी के कुल आठ प्रत्याशी हैं, जबकि बैलेट पेपर में केला के पेड़ जो आठवें स्थान पर था वह बैलेट पेपर में था ही नहीं।   इसकी जानकारी होने पर प्रत्याशी ने विरोध जताया तो बैलेट पेपर दूसरा मंगवाया गया जिससे करीब एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ।पंचायत चुनाव में भारी गड़बड़ी सामने आई है। जिला पंचायत सदस्य पद के तीन प्रत्याशियों का नाम मतपत्र में नहीं है। इसकी जानकारी हुई तो प्रत्याशियों ने हंगामा किया और मतदान रोक दिया। मामला बक्शा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सड़ेरी का है। हालात को काबू करने में एसडीएम, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सीओ मौके पर डटे रहे। ग्राम सभा सड़ेरी के मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 45, 46, 47, 48 पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। वार्ड संख्या 24 में जिला पंचायत सदस्य पद पर 13 प्रत्याशी मैदान में है। करीब नौ बजे एक प्रत्याशी नवी यादव को मतदाता ने वोट डालने के बाद बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद पर उनका नाम व चुनाव चिह्न  नहीं है। इसके बाद प्रत्याशी ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हूए आरओ से कहकर मतदान रोकवा दिया। वहीं, आरओ का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मैदान में कुल 12 प्रत्याशी हैं। वहीं इस बूथ प्रधान व बीडीसी के प्रत्याशियों की तरफ से अन्य पदों पर मतदान चालू कराने की बात कही जा रही है।