इनको इसलिए मिला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

0

कोलकाता, महान फिल्मकार सत्यजीत रे के साथ लंबे समय तक काम कर चुके सिनेमाटोग्राफर सोमेन्दु रॉय को 12 जनवरी को आयोजित पश्चिम बंगाल फिल्म पत्रकार संघ (डब्ल्यूबीएफजेए) के वार्षिक कार्यक्रम में लाइटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

रॉय 87 वर्ष के हैं और उन्होंने सत्यजीत रे के साथ 21 फिल्मों में काम किया है।अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने बताया कि डब्ल्यूबीएफजेए सोमेन्दु रॉय को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजेगा।चटर्जी को पुरस्कार समारोह के नामांकनों की घोषणा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

डब्ल्यूबीएफजेए के महासचिव और मशहूर फिल्म समीक्षक निर्मल धर ने कहा कि लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के अलावा 25 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे