70 के दशक की सबसे ग्लैमर एक्ट्रेस जो अंतिम दिनों में थी अकेली

1

70-80 के दशक में अपने बोल्ड लुक से तहलका मचाने वाली परवीन बाबी की आज पुण्यतिथी है। 20 जनवरी 2005 में इस दुनिया को अलविदा कह चुकी परवीन की पर्सनल लाइफ कहीं ना कहीं प्यार के कारण अंधेरे में चली गई। परवीन अपने अंतिम दिनों में काफी अकेली थी।

परवीन का करियर तो हिट रहा,लेकिन लव लाइफ फ्लॉप रही। एक्ट्रेस की जिंदगी में उन तीन लोगों की एंट्री हुई। जिन्होने कई मायने में परवीन की लाइफ बदल दी। जिनमें कबीर बेदी,महेश भट्ट और डैनी का नाम शामिल है। महेश भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि परवीन उनसे इस हद तक प्यार करने लगी थी, कि उनके पीछे एक बार बिना कपड़ों के दौड़ने लगी थी।

भट्ट साहब के अनुसार परवीन का मानसिक संतुलन कुछ ठीक नहीं था। परवीन ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया है,और ये सभी फिल्में हिट साबित हुई है। लेकिन जिस चीज के लिए परवीन जानी जाती थी, वो है उनका ग्लैमर अवतार। आइए नजर डालते हैं उनकी तस्वीर पर।