17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news देश को मिले 343 जांबाज जवान, यूपी के सबसे ज्यादा कैडेट्स बने...

देश को मिले 343 जांबाज जवान, यूपी के सबसे ज्यादा कैडेट्स बने सेना में अफसर

16

भारत के लिए आज गौरव का पल है. देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के बाद देश-विदेश के के 343 युवा अफसर भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से देश सेवा के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने जा रहे हैं. इसके अलावा मित्र देशों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए. पासिंग आउट परेड की सलामी श्रीलंका के सीडीएस जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ने ली. IMA परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था गई है.

परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह परेड शुरू होगी। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी।

सबसे ज्यादा यूपी के कैडेट्स

पिछली बार की तरह इस बार सबसे ज्यादा कैडेड्टस 68 उत्तर प्रदेश (पिछली बार यूपी के 63 कैडेट्स सेना का हिस्सा बने थे) से हैं. इसके बाद 42 कैडेट्स के साथ देहरादून दूसरे स्थान पर है. राजस्थान के 34, महाराष्ट्र के 28, बिहार के 27, हरियाणा के 22, पंजाब 20, हिमाचल प्रदेश 14, कर्नाटक 11, जम्मू कश्मीर 10, केरल 09, पश्चिम बंगाल 09, दिल्ली 08, तमिलनाडु 08, मध्य प्रदेश 07, झारखंड 05, उडीसा 05, आंध्रप्रदेश 04, छत्तीसगढ़ 03, चंडीगढ़ 03, गुजरात 02, तेलंगाना 01, अरुणाचल प्रदेश 01, असम 01, मणिपुर 01, मेघालय 01 और नेपाल मूल (भारतीय सेना) के 04 युवा कैडेट्स भारतीय सेना में अफसर बनेंगे.

ReadAlso;उत्तराखंड में निवेशकों का जमावड़ा, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

इसके बाद देश और विदेश के 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ जाएंगे। इनमें 343 अफसर भारतीय सेना को मिलेंगे। आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है।