थाई राजकुमारी ने एरीज का दौरा किया

0

थाई राजकुमारी महा चाकरी सिरीनधोर्न ने रात में आसमान के नजारे देखने के लिये बृहस्पतिवार को यहां आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीटयूट आफ आब्जरवेशनल साइसेंज :एरीज: का दौरा किया। एरीज के निदेशक दीपांकर बैनर्जी, वैज्ञानिक शशि भूषण पांडे, बृजेश कुमार और अन्य खगोल वैज्ञानिकों ने राजकुमारी को एरीज का भ्रमण करवाया तथा वहां चल रही गतिविधियों की जानकारी दी।

पांडे ने बताया कि जब उन्होंने एरीज के प्रांगण में स्थित देवस्थल में 1.3 मीटर टेलीस्कोप से ओरियोन गैलेक्सी को देखा तो उनके चेहरे पर रोमांच झलक रहा था। उन्होंने टेलीस्कोप से ओरियोन गैलेक्सी का दूसरा सबसे चमकदार तारा बेटेलगीज भी देखा। 64 वर्षीय राजकुमारी को खगोल विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इससे पहले, थाई राजकुमारी आज दोपहर बाद पंतनगर पहुंची और शाम को उन्होंने देवस्थल में एरीज का दौरा किया।