17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की नापाक हरकत, पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड...

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की नापाक हरकत, पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड से किया हमला, 2 जवान घायल

5

जम्मू-कश्मीर:पुलवामा में आतंकियों ने फिर नापाक हरकत की है.आतंकियों ने पोस्ट ऑफिस के नज़दीक पुलिस पोस्ट को निशाना बनाते हुए रविवार को ग्रेनेड हमला किया.इस हमले में पोस्ट ऑफिस पर तैनात दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिसके बाद आतंकी फरार हो गए। आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि इस आतंकी हमले में पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है

जम्मू-कश्मीर में सेना लगातार सर्चऑपरेशन चला कर आतंकियों का खात्मा कर रही है।  सेना की इस मजबूती से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। इसी के चलते सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिशें रची जा रही हैं।

बता दे की पिछले कुछ महीनों में घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं. आम नागरिक से लेकर बाहरी मजदूर तक, कई लोगों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है.