दिल्ली में हिजबुल के खूंखार आतंकी के गिरफ्तार होने के बीच ही दो और आतंकियों के राजधानी में घुसने की आशंका ने सुरक्षाबलों के कान खड़े कर दिए हैं। पुलिस परेशान है कि फिरोजपुर से आए दोनों आतंकी कहां छिपे हैं? इन आतंकियों के बाकी साथी भी अगर हैं, तो वे कहां हैं? पंजाब में देखा गया आतंकियों का सरगना जाकिर मूसा कहां छिपा बैठा है? इन सवालों ने सुरक्षा एजेंसियों समेत पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है। इन आतंकियों से सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली को है, क्योंकि दिल्ली में ही इन दोनों आतंकियों के होने की सूचना मिली है।बता दें कि कुछ दिनों पहले ही खुफिया एजेंसी ने ये अलर्ट जारी किया था कि करीब 6 से 7 आतंकी पाकिस्तान से पंजाब के फ़िरोज़पुर से राजधानी दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। ये आतंकी किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आतंकी ज़ाकिर मूसा की लोकेशन भी तब पंजाब में पाई गई थी।
पुलिस को शक है कि ये आतंकी पहाड़गंज जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में छुपे हो सकते हैं, जहां बड़ी संख्या में होटल भी हैं। यही वजह है कि पुलिस ने दिल्ली के सभी होटल वालों को हिदायत दी है कि बिना पहचान पत्र और वेरिफिकेशन के किसी को भी कमरा न दिया जाए।