17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news यूपी के कैबिनेट मंत्री बोलें, खिलाड़ी थे हनुमान जी, कुश्ती भी लड़ते...

यूपी के कैबिनेट मंत्री बोलें, खिलाड़ी थे हनुमान जी, कुश्ती भी लड़ते थे…

6

हनुमान जी को लेकर आए दिन आ रहे बयानों के बीच कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने शनिवार को उन्हें खिलाड़ी बताया। बोले, हनुमान जी कुश्ती भी लड़ते थे। वह सभी खिलाड़ियों के इष्ट हैं। उनकी पूजा से खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और आत्मबल मिलता है। हालांकि बाद में एक बयान जारी करके चेतन चौहान ने कहा कि उनके हनुमान जी को खिलाड़ी कहने का आशय उनके शक्ति स्वरूप से जुड़ा है। हर खिलाड़ी हनुमान जी की पूजा करता है। अखाड़े में भी उनकी तस्वीर लगी होती है। इससे अलग कोई उनके बयान का क्या निहितार्थ निकालता है, यह उसका स्वविवेक है।यूपी के कैबिनेट मंत्री बोले, खिलाड़ी थे हनुमान जी, कुश्ती भी लड़ते थे... के लिए इमेज परिणामबता दें कि शनिवार दोपहर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री चेतन चौहान ने पत्रकार वार्ता में हनुमान जी की जाति को लेकर किए जा रहे बयानों से किनारा करते हुए कहा कि वह देवता, भगवान व महापुरुष हैं। उनकी कोई जाति नहीं होती। उन्हें किसी एक जाति विशेष से जोड़ना गलत है। भगवान हनुमान हर खिलाड़ी के लिए ईष्ट हैं। वह उनमें ऊर्जा का संचार करते हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पर चेतन चौहान ने कहा कि राम मंदिर कल भी अयोध्या में था, आज भी है और कल भी रहेगा।