
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सबसे बड़ी खबर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी की है, जो लंबे समय तक चोट के कारण टीम से बाहर थे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाली बात है।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी, पहला मुकाबला कोलकाता में और दूसरा गुवाहाटी में खेला जाएगा।
ऋषभ पंत चोट से उबरकर टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ इंडिया ए का कप्तान भी बनाया गया था। मोहम्मद शमी का बाहर होना चर्चा का विषय है। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन (15 विकेट, 2 मैच) के बावजूद उन्हें चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया। इस पर फैंस सोशल मीडिया में तरह-तरह के कयास लगा रहे है। सरफराज खान को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। चार स्पिनर टीम में रखे गए हैं रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव।
भारतीय टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।













