17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत

52

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (आज) तड़के 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है. लोगों के मुताबिक भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए.
वहीं दशहत की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. इसका केंद्र दिल्ली में धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. इसीलिए झटके इतना ज्यादा तेज महसूस हुए. भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में महसूस किए गए.

दरअसल दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह पांच किमी की गहराई पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. बताया गया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली में था. कुछ सेकंड तक चलने वाले झटके इतने तेज़ थे कि रिहायशी इलाकों में भी महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. कई लोग एहतियात के तौर पर अपने घरों से बाहर निकल गए. हालांकि नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जिससे यहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने का खतरा रहता है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने बताया कि भूकंप इतना तेज था कि सब कुछ हिल रहा था, ग्राहक डर की वजह से चिल्लाने लगे थे.