17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime ममता शर्मसार! बॉयफ्रेंड संग भागने के लिए घोंट दिया 5 महीने की...

ममता शर्मसार! बॉयफ्रेंड संग भागने के लिए घोंट दिया 5 महीने की बेटी का गला!

10

त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के सोनामुरा में एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर्स का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक मां ने अपनी पांच महीने की बेटी की हत्‍या सिर्फ इस वजह से कर दी क्‍योंकि उसे अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ भागना था. पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मां का नाम सुचित्रा देबवर्मा बताया जा रहा है. ये घटना रामपदापारा गांव में हुई, जहां सुचित्रा के ससुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

घटना के समय सुचित्रा का पति, अमित देबबर्मा, रबर के बागान में काम कर रहा था. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्हें नवजात का शव बिस्तर पर मिला, जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पूछताछ में, सुचित्रा ने यह स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए यह कदम उठाया.