Stock Market: खुलने के तुरंत बाद गिरा शेयर बाजार, निफ्टी में 16000 की हुई गिरावट, देखे…

0

एजेंसी:-शेयर बाजार में हम सभी लोग जानते हैं। हमेसा से उतार चढ़ाव होते रहेती है। बता दें कि, कमजोर वैश्विक बाजारों के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 589 अंक या 1.09 फीसदी टूटकर 53,499 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 169 अंक या 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 16000 के नीचे 15,998 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

खुलने के साथ ही दोनों सूचकांकों में गिरावट और तेज हो गई। फिलहाल की बात करें तो फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 1027 अंक फिसलकर 53,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 295 अंक तक टूट चुका है।बाजार खुलने के साथ ही लगभग 442 शेयरों में तेजी आई, 1488 शेयरों में गिरावट आई और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।