17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news गांजे वाली आलू टिक्की’ बेच रहा था, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस!

गांजे वाली आलू टिक्की’ बेच रहा था, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस!

12

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गांजा बेचने वाले दो अलग-अलग मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक दुकानदार आलू टिक्की की चाट में गांजा मिलाकर अपने ग्राहकों को परोस रहा था. ऐसे में दुकानदार के रोज के ग्राहक बन गए थे, जो उससे गांजे वाली आलू टिक्की की चाट खाने आते थे. अब पुलिस ने इस दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने लखनऊ में ही तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया, जो बैग में छोटे पॉलिथीन पैकेट में रखकर गांजा बेचते थे.

आलू टिक्की चाट में गांजा मिलाकर बेचने का मामला लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाला 42 साल का प्रमोद नाम का शख्स स्ट्रीट फूड बेचने का काम करता है, लेकिन अपने खोखे पर वह आलू टिक्की और उबले हुए अंडों के साथ-साथ गांजा बेच रहा था. वह कभी आलू टिक्की में तो कभी चटनी में गांजा मिलाकर अपने ग्राहकों को देता था. यही नहीं वह पैकेट में पैक करके भी गांजा बेच रहा था.