पाकिस्तान के 23 वे प्रधानमंत्री के तौर पर पद संभालने के बाद शाहबाद शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाया है । पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ विपक्ष की ओर से पीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया था । शाहबदा शरीफ ने कहा है की वे भारत के साथ संबंधों को सुधारना चाहते हैं लेकिन इसके लिए कश्मीर के मसले को सुलझाने की जरुरत है ।
इमरान खान के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद शाहबाद शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ही है । प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद शाहबाज शरीफ ने कहा की ये पहली बार है की पाकिस्तान में सत्ता में बने रहने के लिए इमरान खान ने कई हथकंड़े अपनाए लेकिन इमरान सरकार के खिलाफ शांतिपुर्ण मतदान को पाकिस्तान के लोग जश्न के तौर पर मनाएंगे । शाहबाद शरीफ को राष्ट्रपति की बजाय स्पीकर ने पद की शपथ दिलाई । भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर बधाई दी है । प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरीए बधाई देते हुए कहा की क्षेत्र में आतंकवाद मुक्त महौल बनाना ही दोनों देशों की प्राथमिकता होनी चाहिए ।