गरीबों की मदद के लिए सामने आए गुरूग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी

0

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रह है। जिसके कारण पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में गरीबों को एक वक्त की रोटी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। जिनमें से एक हैं गुरुग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी गजे सिंह कबलाना जो कि लोगों की मदद के लिए पिछले 10 दिनों से लगातार जनता को जागरूक कर उनकी सेवा में लगे हैं। गुरूग्राम के ये वरिष्ठ समाज सेवी प्रतिदिन 1200 से 1500 लोगों को भोजन एवं मास्क उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि लोग खुद को कोरोना वायरस जैसी महामारी से सुरक्षित कर सकें।

इसके साथ ही पूरे गुरुग्राम क्षेत्र को अपनी पुरी टीम के साथ सेनेटाइज करने में लगे हैं। इससे साफ पता चलता है कि ये महामारी काफी भयानक रूप लेती जा रही है। लेकिन इस महामारी से लड़ने के लिए डॉक्टर, नर्सेस और पुलिसकर्मी एक योध्दा के रूप में सामने आए हैं। जिन्हे पूरा देश तहे दिल से सलाम करता है। उन योध्दाओं के सम्मान में पूरा देश थाली बजाकर तो कभी दीप जलाकर उनका अभिनंदन कर रहा है।