सीनियर IAS अधिकारी विक्रम देव दत्त बनाए गए एयर इंडिया के नए चेयरमैन और MD

0

नई दिल्ली: सीनियर IAS अधिकारी विक्रम देव दत्त को एयर इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत दत्त को एयर इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया है.सरकारी निगरानी में इस फेरबदल के बाद विक्रम देव दत्त  एयर इंडिया के सबसे प्रमुख अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. अभी हाल में एयर इंडिया का निजीकरण किया गया और उसे टाटा ग्रुप के हाथों में दे दिया गया. दत्त AGMUT कैडर के 1993 बैच के IAS अधिकारी हैं. वो वर्तमान में दिल्ली सरकार में पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव हैं.

विक्रम देव दत्त वरिष्ठ नौकरशाह हैं जिनकी गिनती देश के सीनियर अधिकारियों में होती है. रैंकिंग के हिसाब से देखें तो दत्त अब एयर इंडिया के प्रमुख होंगे और उनके हाथ में सभी काम की जिम्मेदारी होगी. उन्हें एडिशनल सेक्रेटरी की तनख्वाह पर नियुक्ति दी गई है. यह आदेश केंद्र सरकार की पर्सनल मिनिस्ट्री की ओर से जारी किया गया है.

https://twitter.com/Opoyis/status/1483967515797725186?s=20