शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत, डॉलर के मुकाबले 24 पैसे चढ़ा

0

भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे चढ़कर 72.95 के स्तर पर आ गया। कोरोनो वायरस को लेकर बढ़ती आशंकाओं के बीच रिजर्व बैंक ने यह आश्वासन दिया है कि वह वित्तीय बाजार में स्थिरता बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाएगा। इसके चलते रुपये में मजबूती देखने को मिली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 73.10 पर खुला और मजबूत के रुख के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.90 के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

खबर लिखे जाने तक रुपया 72.95 के भाव पर था, जो बीते सत्र के बंद भाव के मुकाबले 24 पैसे अधिक है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर आशंकाओं के चलते भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे टूट कर 16 महीने के निचले स्तर 73.19 पर पहुंच गई थी। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा था कि वह वैश्विक और घरेलू दशाओं पर नजर बनाए हुए है और वित्तीय बाजार को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने को तैयार है।