तालियों की गड़गड़हाट और मुस्कुराते चेहरे, तुर्की से लौटे NDRF के जवानों का यह वीडियो आपको गर्व से भर देगा

0

अडाना एयरपोर्ट में जब एनडीआरएफ के जवान तुर्की भूकंप के बाद राहत एंव बचाव कार्य से लौटे तो वहां मौजूद लोगों ने उनका तालियों से स्वागत किया। इन तालियों में एनडीआरएफ के जवानों केसाहसी; काम की तारीफ थी। लोगों ने तालियां बजाकर जवानों को वो सम्मान दिया जिसके वे हकदार थे।

https://twitter.com/manishindiatv/status/1626446462891728897?s=20

आपको बता दे 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से वहां के हालात खराब हैं। ऑपरेशन दोस्त अभियान की मदद से भारत की ओर से एनडीआरएफ जवानों की टुकड़ी भेजी थी। अपनी जान में जोखिम में डालकर इन जवानों ने बिल्डिंग के नीचे फंसे लोगों की जान बचाई थी।

ReadAlso;महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के CM योगी ने किया गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से ‘रुद्राभिषेक’