पिथौरागढ़ में विभिन्न मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने किया धरना-प्रदर्शन

0

पिथौरागढ़: विभिन्न मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की कलमबंद हड़ताल जारी है। कर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कहा लंबे समय से धरने में बैठे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। कहा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी वे पीछे नहीं हटेंगे। मंगलवार को रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के सचिव हरीश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में कर्मी कलक्ट्रेट स्थित रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए।

इस दौरान सचिव गोस्वामी ने कहा सालों से सरकार उनकी अनदेखी करती आई है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मियों ने सरकार से नायब तहसीलदार एवं सहायक भू लेख अधिकारी के पदों पर प्रोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारित करने, रजिस्ट्रार कानूनगो पदों का पुनर्गठन, कम्यूटर प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्ति, तहसील अभिलेखागार के लिए अनुसेवक की तैनाती करने, कोविड ड्यूटी के लिए रजिस्ट्रार कानूनगो को भी प्रोत्साहन राशि जारी करने की मांग की है।