17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Editorial अब बेफिकर हो जाइऐ, बैंक लॉकर में आपका सामान सुरक्षित है!

अब बेफिकर हो जाइऐ, बैंक लॉकर में आपका सामान सुरक्षित है!

1

RBI द्वारा जारी की गई नई Guidelines के मुताबिक

अब अगर आपके बैंक या बैंक लॉकर में चोरी हुई तो

   आपको उसका मुआवजा जल्द से जल्द मिल सकेगा।

RBI की इस नई गाइडलाइन्स में मुख्य रुप से दो चीजें शामिल है-

एक तो अगर आपके बैंक लॉकर में चोरी हुए तो उसका मुआवजा आपको बैंक से जल्द से जल्द मिल सकेगा।

दूसरी, अगर आपने अपने बैंक लॉकर की फीस लंबे समय से नहीं भरी है तो आपका बैंक लॉकर बैंक द्वारा सीज कर लिया जाएगा।

नए नियम इस तारीख से होंगे लागू

RBI की ये नई गाइडलाइन्स 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगी।

मुआवजे की इन वजहों को Guidelines से बाहर रखा गया है

भूंकप, बाढ़, जैसी कुछ प्राकृतिक आपदों को RBI ने अपने नए गाइडलाइन्स से बाहर रखा है जिसे बैंक की भाषा में Act of God कहा जाता है।