राजस्थान कांग्रेस करे चिंता- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत

0

राजस्थान के जोधपुर से सांसद एंव केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के जयपुर में आयोजित चिंतन शिविर के बाद भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेताओं को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है की कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए जिसके बाद हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है।

ReadAlso- भारतीय नौसेना ने पकड़ी 26,000 करोड़ की हेरोइन

यही नहीं शेखावत ने कहा की इसके लिए कांग्रेस उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती बल्कि अब चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस को अपनी चिंता करनी चाहिए। गौरतलब है की राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और एक साल के अंदर ही राजस्थान में चुनाव हैं ऐसे में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख और कभी कांग्रेस की शह पर बीजेपी पर हमला करने वाले हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है ।