उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुचकर दिए दिशा निर्देश

0

इन दिनों उत्तराखंड में बारिश ने विकराल रूप धारण कर रखा है मौसम विभाग ने भी हाई अलर्ट जारी कर रखा है I कई जगहों पर मालवा आने से सडके भी बाधित होने की सूचना आ रही है,कई जगहों पर हलकी बुदाबादी हो रही है तो कई जगहों पर ठंडी हवाओं ने पहाड़ों को जकड़ा हुआ हैI ऐसे उत्तराखंड सरकार की मुश्किलें भी बड़ी हुई है ,मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में सचिवालय स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुचे और उन्होंने सम्बन्धित अधिकारीयों के साथ स्तिथि की समीक्षा की और जरुरी दिशा निर्देश दिएI

गडवाल और कुमाऊँ दोनों ही मंडलों में भी कई हिस्सों में बारिश के कारण कई स्थान प्रभावित रहेंगे हालांकि करीब बीते 72 घंटों से बारिश का सिलसिला जारी है वही तिहरी,पौड़ी,नैनीताल,बागेश्वर,चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी गई हैI इसके अलावा 27 और 28 जून को उत्तरकाशी,चमोली,पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कही -कही भारी बारिश होने के आसार हैंI