17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड में बारिश बनी आफत,यात्रियों के लिए हुई कठिनाई

उत्तराखंड में बारिश बनी आफत,यात्रियों के लिए हुई कठिनाई

4

उत्तराखंड में बारिश आफत का कारण बन गयी है। पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड से यात्राओं में बाधायें आ रही हैं। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छीनका के पास एक बार फिर से मलबा आने के कारण रास्ता बंद हो गया है। इस मार्ग पर फिलहाल यातायात बंद है। देर रात हुई भारी बारिश के चलते जनपद में लगभग आधे दर्जन से अधिक सड़कें बंद है और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास बार-बार बंद हो रहा है। सड़क पर मलबा पड़े होने की वजह से गाड़ियों को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। वहीं, प्रशासन की ओर से यात्रा को एक बार फिर से सुचारू करने के लिए काम भी किए जा रहे हैं।

सड़क पर गिरे मलबे को लगातार जेसीबी से हटाया जा रहा है ,थाना अध्यक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है और सड़क से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही सड़क से सुचारू होगी तो वाहनों को भी छोड़ा जाएगा। वाहनों को एक बार फिर से आने जाने की अनुमति दी जाएगी। कुलदीप सिंह रावत ने लोगों से अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।