हॉरर फिल्म निर्देशक श्याम रामसे ने कहा दुनिया को अलविदा

0

फिल्म निर्देशक श्याम रामसे का बुधवार सुबह निधन हो गया। पिछले काफी वक्त से वह निमोनिया की समस्या से जूझ रहे थे। वह अपने पीछे दो बेटियों साशा और नम्रता को छोड़ गए हैं। रामसे ब्रदर्स में से एक श्याम रामसे हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर थे। रिपोर्ट के मुताबिक 67 वर्षीय श्याम रामसे का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले क्रिमेटोरियम में किया जाएगा।

90 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने भारतीय सिनेमा में ढेरों हॉरर फिल्में बनाई हैं। एक दौर में वे हॉरर जॉनर पर रूल किया करते थे। अगर श्याम रामसे के डायरेक्शन में बनी फिल्मों की लिस्ट देखेंगे तो उनमें से अधिकतर हॉरर ही हैं। जिसमें गेस्ट हाउस, सामरी, बंद दरवाजा, पुरानी हवेली और वीराना जैसी फिल्में शामिल है।