उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी,इन-इन रूटों से होकर गुजरेगी वन्दे भारत रेल

1

उत्तराखंड वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है दिल्ली से देहरादून के बीच वंदे भारत के संचालन के बाद इज्जतनगर रेल मंडल द्वारा अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। रामनगर या ऋषिकेश से अयोध्‍या या मथुरा के बीच इस ट्रेन के संचालन के आसार है ऐसे में उत्तराखंड के लोगो के साथ ही यूपी के बरेली के लोगों को भी लाभ होगा। इस ट्रेन के संचालन को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है। बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल 1000 किमी से ज्यादा रेल पटरियों के जरिए 85 स्टेशनों को जोड़ता है इसके बावजूद अभी तक वंदे भारत का संचालन नहीं कर पाया लेकिन अब इज्‍जतनगर मंडल द्वारा अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के साथ सांसदों की बैठक के दौरान इज्जतनगर रेल मंडल से इसके संचालन की मांग को देखते हुए जीएम द्वारा बरेली होते हुए दिल्ली, अयोध्या, मथुरा, आगरा के बीच वंदे भारत चलाने को मंजूरी दे दी गई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार टनकपुर और इज्जतनगर से मथुरा, आगरा, दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या रूटों पर वंदे भारत के संचालन की संभावना है।पहले चरण में वंदे भारत ट्रेन का संचालन 250-350 किमी तक के रूट पर किया जाना है। इसके साथ ही टनकपुर स्थित कोचिंग डिपो के कर्मचारियों को वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।