राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 51 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार- 2021 प्रदान करने की मंजूरी दी है। इनमें 6 को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, 16 को उत्तम जीवन रक्षा पदक और 29 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक शामिल हैं। पांच को मरणोपरांत पदक प्रदान किया गया है।
जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के पुरस्कार किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने को लेकर मानव स्वभाव के सराहनीय कार्य के लिए दिए जाते हैं। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं। इनके नाम हैं- सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक। जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्ति इन पुरस्कारों के पात्र हैं। यह पुरस्कार मरणोपरांत भी प्रदान किया जा सकता है।
यह पुरस्कार (पदक, केंद्रीय गृह मंत्री के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र और एकमुश्त मौद्रिक भत्ता) संबंधित केंद्रीय मंत्रालय/ संगठन/ राज्य सरकार, जिससे पुरस्कार प्राप्त करने वाला व्यक्ति संबंधित है, उसके द्वारा प्रदान किया जाता है।
सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक विजेताओं के नाम
1. श्री सरथ आर. आर. (मरणोपरांत), केरल
2. श्री जतिन कुमार (मरणोपरांत), उत्तर प्रदेश
3. श्री रामावतारगोदरा (मरणोपरांत), राजस्थान
4. श्री ज्ञान चंद (मरणोपरांत), रेल मंत्रालय
5. श्री अमित कुमार भोवाल (मरणोपरांत), पश्चिम बंगाल
6. श्री अनिल कुमार, रेल मंत्रालय
उत्तम जीवन रक्षा पदक
1. श्री जगदीशभाई दानाभाई मकवाना, गुजरात
2. श्री दीपक कुमार यादव, भारतीय तटरक्षक, रक्षा मंत्रालय
3. श्री धर्मेंद्र, भारतीय तटरक्षक, रक्षा मंत्रालय
4. श्री मोनू कुमार, भारतीय तटरक्षक, रक्षा मंत्रालय
5. मास्टर अल्फास बावु, केरल
6. श्री कृष्णन कुंडथिल, केरल
7. कुमारी मयूखा वी., केरल
8. मास्टर मोहम्मद अदनानमोहियुद्दीन, केरल
9. श्री कुर्मीदुर्गानंद इंद्रभूषण, भारतीय वायु सेना, रक्षा मंत्रालय
10. श्री दिनकर तिवारी, रेल मंत्रालय
11. श्री त्रिदीप पॉल, रेल मंत्रालय
12. श्री राजबीर सिंह, रेल मंत्रालय
13. श्री संजीत कुमार राम, रेल मंत्रालय
14. श्री जहीर अहमद, आईटीबीपी
15. श्री मो. हुसैन, आईटीबीपी
16. श्री शौकत अली, आईटीबीपी
जीवन रक्षा पदक
1. श्री जी. संजय कुमार, आंध्र प्रदेश
2. श्री टी. वेंकट सुब्बैया, आंध्र प्रदेश
3. श्री निर्जोगी गणेश कुमार, आंध्र प्रदेश
4. श्री बंती कुमार भारती, भारतीय तटरक्षक, रक्षा मंत्रालय
5. श्री बोंगू नरसिम्हा राव, रेल मंत्रालय
6. श्री अजय कुमार, बीएसएफ
7. श्री बी. लाल चुआनवमा, बीएसएफ
8. श्री अभिलाष के., सीआईएसएफ
9. श्री अजेश एस, सीआईएसएफ
10. श्री लेखा पुजारी, सीआईएसएफ
11. श्री जितेंद्र कुमार, सीआईएसएफ
12. श्री जोशी जोसेफ, सीआईएसएफ
13. श्री कुमार ब्याल्याल, सीआईएसएफ
14. श्री मुरलीधरन पी., सीआईएसएफ
15. श्री नितिन शाह, सीआईएसएफ
16. श्री पिंकू उरांव, सीआईएसएफ
17. श्री रिजिनराज के., सीआईएसएफ
18. श्री संबथ ए, सीआईएसएफ
19. श्री संदीप यादव, सीआईएसएफ
20. श्री संजय एस.पी., सीआईएसएफ
21. श्री शिनोज सी., सीआईएसएफ
22. श्री शुभेंदु विक्रम सिंह, सीआईएसएफ
23. श्री प्रवीण अशोक पवार, सीआईएसएफ
24. श्री अशफाक मोहम्मद, सीआईएसएफ
25. श्री प्रदीप सिंह, आईटीबीपी
26. श्री सतवीर सिंह, आईटीबीपी
27. श्री विजय सिंह, आईटीबीपी
28. श्री विमल चंद शाह, आईटीबीपी
29. श्री विनोद लाल, आईटीबीपी