
अयोध्या में इस बार दीपोत्सव का आयोजन बेहद भव्य होने वाला है। 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू किनारे रामकथा पार्क में भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके लिए पार्क को राजदरबार की थीम पर सजाया गया है। मंच पर राम दरबार सजेगा, जबकि नीचे साधु-संतों और मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी।
इससे पहले पुष्पक विमान की तरह सजे हेलीकॉप्टर से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूप उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी उनका स्वागत करेंगे और फिर उन्हें रथ पर बैठाकर राजदरबार तक ले जाया जाएगा।
सुबह 10 बजे साकेत महाविद्यालय से झांकियों की शोभायात्रा निकलेगी, जो दोपहर 2 बजे रामकथा पार्क पहुंचेगी। इस दौरान विभिन्न राज्यों के कलाकार पारंपरिक नृत्य करेंगे और झांकियों पर पुष्पवर्षा की जाएगी।
शाम 5 बजे मुख्यमंत्री सरयू तट पर पहुंचकर महाआरती में शामिल होंगे। इसके बाद राम की पैड़ी पर 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस मौके पर गिनीज बुक की टीम मौजूद रहेगी और सीएम योगी को प्रमाणपत्र देगी।
रात में मुख्यमंत्री लेजर और ड्रोन शो, साथ ही ग्रीन आतिशबाजी का आनंद लेंगे और फिर विदेशी रामलीला का मंचन देखेंगे। योगी आदित्यनाथ रात को सरयू अतिथि गृह में ठहरेंगे और अगले दिन सुबह साधु-संतों के भोज में शामिल होकर गोरखपुर रवाना होंगे।