17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Politics जब आर्शीवाद लेने के लिए सीएम रमन सिंह छूने लगे सीएम योगी...

जब आर्शीवाद लेने के लिए सीएम रमन सिंह छूने लगे सीएम योगी के पांव

6

रायपुर- मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव विधानसभा सीट से सीएम रमन सिंह ने नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे अभिषेक सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। नामांकन भरने से पहले सीएम रमन सिंह कुछ ऐसा कर गए जिस पर सबकी नजरें टीकी की टीकी गई। दरअसल नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक ने सीएम योगी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।

नामांकन भरने के बाद सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी लोगों के दिल में है और इस बार भी हम भारी मतों से विधानसभा चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि ये विधानसभा चुनाव पूरे देश के लिए जरुरी हैं और हम मिशन 65 का टारगेट जरुर पूरा करेंगे। आपको बता दें कि राजनांद गांव से कांग्रेस ने अपनी शक्तिशाली प्रत्याशी करुणा शुक्ला को खड़ा किया है।

सीएम रमन सिंह ने राजनांद गांव से खड़ी कांग्रेस की प्रत्याशी के बारे में कहा कि बेश्क कोई भी प्रत्याशी चुनाव में इस सीट से उनके सामने खड़ी हो उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है। बता दें कि प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होंगे और वोटों की मतगणना 11 दिसंबर को की जाएगी।