17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Politics पूर्व ISRO चीफ की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा संचालन...

पूर्व ISRO चीफ की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा संचालन समिति का गठन

12

पूर्व ISRO चीफ की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा संचालन समिति का गठन

नई दिल्ली- शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे को अपटेड करने के लिए एक 12 सदस्यीय राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया गया है। ये समिति स्कूली शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा और शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे की रुपरेखा तय करेगी। राष्ट्रीय संचालन समिति की अध्यक्षता पूर्व ISRO चीफ कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन करेंगें। इसके अलावा ये समिति प्रारंभिक बचपन देखभाल और छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए भी राष्ट्रीय पाठ्यचर्या तय करेगी।

12 सदस्यों की इस राष्ट्रीय संचालन समिति का कार्यकाल तीन साल तय किया गया है। अगले तीन सालों में समिति द्वारा नए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे की रुपरेखा तय करके शिक्षा मंत्रालय को सौंपनी होगी। राष्ट्रीय संचालन समिति की मदद NCERT (National Council of Educational Research and Training) के निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव करेंगें। फिलहाल देश में चौथे राष्ट्रीय संचालन पाठ्यक्रम ढांचे को फॉलो किया जा रहा है जो NCERT द्वारा 2005 में प्रकाशित किया गया था।

पूर्व ISRO चीफ के अलावा ये होंगें समिति के सदस्य

महेश चंद्र पंत, गोविंद प्रसाद शर्मा, नजमा अख्तर, टीवी कट्टीमनी, मिशेल डैनिनो, मिलिंद कांबले, जगबीर सिंह, मंजुल भार्गवा, एमके श्रीधर, धीर, झिंगरान, शंकर मारुवाड़ा।

पंजाब की राह पर यूपी कांग्रेस, पूर्व सीएम के पोते ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- कार्यकर्ताओं को किया जा रहा है नजरअंदाज