लघु सचिवालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन खत्म, मान ली गई किसानों की मांगें

2

लघु सचिवालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन खत्म, मान ली गई किसानों की मांगें

आज किसान नेताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत की। किसान नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता सफल रही। किसानों ने लघु सचिवालय परिसर के बाहर चले रहे धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने ये जानकारी दी कि प्रशासन द्वारा किसानों की मांगें मान ली गई हैं, जिसके बाद अब धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है। बता दें ये धरना प्रदर्शन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के ऑफिस से करीब तीन किलोमिटर दूर लघु सचिवालय परिसर में हो रहा था।

किसान नेता चढूनी ने बताया कि प्रशासन ने एसडीएम आयुष सिन्हा को एक महीने के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है। करनाल लाठीचार्ज की जांच की जाएगी। इस मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगें। साथ ही करनाल लाठीचार्ज में मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा, इसके अलावा उसके परिवार के दो सदस्यों को नौकरी दी जाएगी।

अधिकारियों ने मृतक के परिवारवालों को नौकरी देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। लघु सचिवालय से किसान नेता जाट धर्मशाला के लिए रवाना हो चुके हैं, अब वहां पर किसान आंदोलन जारी रहेगा।
Read: दर्शन कीजिए गणपति बप्पा के इंदौर में स्थित ऐतिहासिक मंदिर के…