फिर फिसली किसान नेता राकेश टिकैत की जुबान, पीएम मोदी को बताया…
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसानों के मसीहा बने फिर रहे राकेश टिकैत की जुबां एक-बार फिर फिसल गई। इस बार राकेश टिकैत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बीजेपी की सरकार नहीं है, बल्कि ‘मोदी’ की सरकार है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से हम सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, पर मोदी सरकार हमारी बात को समझना ही नहीं चाहती। किसान नेता राकेश टिकैत ने कल अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि ट्रैक्टर और आंदोलन से ही देश की अर्थव्यवस्था बेहतर हो सकती है।
आगे उन्होंने लिखा कि अब किसान पीएम मोदी को दोबारा नहीं चुनना चाहता, इसलिए आगामी लोकसभा चुनावों में किसान बीजेपी का विरोध करेंगें। साथ ही टिकैत ने हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज और सिर फोड़ने का आदेश देने वाले सरकारी अधिकारी की भी निंदा की।
किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर देश बेचने का आरोप भी लगाया। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार सभी सरकारी संस्थाओं का प्राइवेटाइजेशन कर रही है, इससे तो आने वाले समय में सरकार से ज्यादा पॉवर प्राइवेट कंपनियों के पास होगी।