पीएम मोदी ने नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट से की बात, यूक्रेन के हालात पर हुई चर्चा

1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री महामहिम श्री मार्क रुट से टेलीफोन पर बात की।

दोनों शीर्षाध्यक्षों ने यूक्रेन की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की और यूक्रेन में जारी मानवीय संकट पर अपनी चिंताओं का साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने शत्रुता समाप्त करके संवाद और राजनय के मार्ग पर लौटने की भारत के निरंतर आह्वान को दोहराया। प्रधानमंत्री ने रूस और युक्रेन के बीच चल रही बातचीत का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि इसका जल्द समाधान निकल आयेगा।

 

PM Narendra Modi Talks with Prime Minister of the Netherlands Mark Rutte over ukraine russia war

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री रुट को युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने, प्रभावित आबादी के लिये दवाओं सहित अन्य आपद राहत सामग्री के रूप में भारत की सहायता की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने अप्रैल 2021 में प्रधानमंत्री रुट के साथ अपनी वर्चुअल शिखर वार्ता को याद किया और उन्होंने जल्द ही प्रधानमंत्री रुट का भारत में स्वागत करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।